
बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति एक नजर में
वर्तमान परिदृश्य में कुम्हार (प्रजापति) समाज में शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक भागीदारी प्राप्त करने हेतु एक मजबूत स्तंभ के साथ तीव्र गति से चेतना का उद्भव हो रहा है। वर्तमान समय में समाज में एक-दूसरे के साथ तीव्र कनेक्टिविटी की बन रही है, जिसे और विकसित करने हेतु दिनांक 25.08.2024 को सुंदर वाटिका, बेली रोड, पटना में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में “प्रजापतिदर्पण” नामक पत्रिका का विमोचन करने की घोषणा नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री रूपेश कुमार पंडितजी द्वारा किया गया। साक्षर समाज तथा संवाद के माध्यम के रूप में “प्रजापति दर्पण” की उपयोगिता समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
इसी कड़ी में बिहार के प्रजापति समाज के एक-एक व्यक्ति तक आगामी आयोजित होने वाले सभी प्रकार की सूचनाओं यथा समन्वय समिति द्वारा विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रम की सूचना, सम्मान समाचार, सरकारी पद पर चयनित होने वाले समाज के लोगों की जानकारी, किसी भी प्रकार की प्रिय, अप्रिय घटनाओं की जानकारी, समाज के द्वारा आयोजित किए जा रहे लोगों की जानकारी फोटो सहित त्रैमासिक पत्रिका में विज्ञापन के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। इस पत्रिका को गाँव-गाँव तक के प्रजापति समाजजनों उपलब्ध कराने का उद्देश्य प्रस्तावित है।
यह “प्रजापति दर्पण” पत्रिका प्रत्येक तीसरे माह के 7 तारीख तक बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के प्रत्येक जिला मुख्यालय के कार्यालय पर उपलब्ध होगा। गाँव से लेकर शहर तक के एक-एक प्रजापति समाज की मांग पर जिलाध्यक्ष/सचिव द्वारा प्रदेश को आवश्यकतानुसार मांग भेजी की जाएगी। तदुपरांत पत्रिका का प्रिंट किया जाएगा। यह त्रैमासिक पत्रिका वर्तमान में 16 पृष्ठों में प्रकाशित की जा रही है।










